सपा ने निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाया, निर्वाचन आयोग से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल
Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निकाय चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है। जहां फर्जी वोट डलवाने, मतदाताओं को धमकाने, विशेष संप्रदाय के लोगों को मतदान नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयुक्त को सपा की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है। दूसरी ओर सपा ने मांग की है कि पूरे मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, जिससे की मतदान की स्वतंत्रता एवं निष्पक्षता बनी रहे।
वहीं पार्टी प्रतिनिधि मंडल की ओर से दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि मैनपुरी के नगर पंचायत कुसमरा में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बूथ कैप्चरिंग की है, इसके साथ ही घिरोर में भाजपा नेता अनुजेश यादव ने फर्जी आधार कार्ड से बाहरी लोगों का वोट डलवाया है।
वहीं सपा पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने सभी जिलों की बूथवार गड़बड़ियों की सूची भी सौंपी है, ज्ञापन देने वालों में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, पूर्व सांसद अरविंद सिंह, विधायक रविदास मेहरोत्रा, पूर्व एमएलसी डा. राजपाल कश्यप शामिल थे।
Also Read: केशव प्रसाद मौर्य का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बजरंग दल की तुलना पर कह दी ये बात