कस्टमर्स को चार्जर के पैसे रिफंड करेगी करेंगी यह कंपनियां, जानें क्यों भरना होगा जुर्माना
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत की टॉप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियां कस्टमर को ई-स्कूटर के साथ बेचे गए चार्जर की पूरी कीमत अदा करेंगी। वहीं इसके लिए ओला, एथर, हीरो और TVS ने ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) को इसकी जानकारी दे दी है।
दूसरी ओर कंपनियों पर आरोप है कि FAME-II के तहत सब्सिडी क्लेम करने के लिए कंपनियों ने अपने स्कूटर्स की कीमतों को कम रखा, लेकिन चार्जर और सॉफ्टवेयर के नाम पर ग्राहकों से अलग से पैसे लिए थे। यही नहीं कंपनियां बाद में सॉफ्टवेयर अपडेट के नाम पर भी ग्राहकों से पैसे वसूल रही थीं, जिसे देखकर करके सरकार ने अपना रुख इस मामले पर कड़ा किया।
बात करें अगर सब्सिडी की तो सन 2019 में 10000 करोड़ रुपए के बजट के साथ फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल योजना के सेकेंड फेज (FAME-II) की घोषणा की गई थी, इसके तहत अब तक 3701 करोड़ का इस्तेमाल किया जा चुका है। वहीं फाइनेंशियल ईयर-2024 के लिए 5172 करोड़ रुपए अलॉट किए जा चुके हैं।
Also Read: सस्ते होम लोन के लिए करें अपना CIBIL दुरुस्त, करें ये आसान उपाय