अमरोहा में फर्जी वोटिंग को लेकर पथराव, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल
Sandesh Wahak Digital Desk : अमरोहा के गजरौला में फर्जी वोटिंग को लेकर उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया। इस पथराव में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उपद्रवियों को खदेड़ा।
मिली जानकारी के सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गए। करीब सवा सात बजे बस्ती स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ लग गई। इसी दौरान एक प्रत्याशी के मतदान एजेंट ने कुछ लोगों पर फर्जी आधार कार्ड से वोट डालने का आरोप लगाया।
उसका कहना था कि जिन लोगों का निधन हो गया है, उनके आधार कार्ड लेकर वोट डाले जा रहे हैं। दूसरे प्रत्याशी के मतदान एजेंट ने इसका विरोध किया। इसको लेकर मतदान केंद्र पर हंगामा शुरू हो गया। पुलिसकर्मियों ने दोनों मतदान एजेंटों को समझाने का प्रयास किया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारियों समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस को पहुंचते ही उपद्रवी पथराव करते हुए मतदान स्थल से भागखड़े हुए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके में वोटिंग को शुचारू रूप से चलने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Also Read :- पहलवानों के साथ ‘हाथापाई’ शर्मनाक, ‘बेटी बचाओ’ का नारा बीजेपी का सिर्फ ढोंग : राहुल गांधी