Pakistan: विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत के लिए हुए रवाना, SCO बैठक में होंगे शामिल
Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी आज भारत आयेंगे, जिसके लिए उन्होंने पाकिस्तान से उड़ान भर ली है। बता दें कि वह आज गोवा में होने वाली शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होंगे, जिसका वीडियो उन्होंने साझा किया है।
वहीं उन्होंने इस वीडियो में बोलते हुए कहा कि इस बैठक में भाग लेने का मेरा फैसला ये बताता है कि पाकिस्तान SCO को कितनी अहमियत देता है। मैं मित्र देशों के अपने समकक्षों के साथ चर्चा के लिए तत्पर हूं। दूसरी ओर बिलावल 12 साल बाद भारत आने वाले पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री हैं, इसके पहले 2011 में पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार भारत आई थीं।
इसके साथ ही 4-5 मई को होने वाली SCO मीटिंग में शामिल होने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरेव गोवा पहुंच गए हैं, यहां वो विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। चीन के फॉरेन मिनिस्टर भी एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करेंगे।
Also Read: रूस के राष्ट्रपति भवन पर हमला, हमले में बाल-बाल बचे व्लादिमीर पुतिन