आजम खान का बीजेपी नेता जया प्रदा पर पलटवार, कह दी ये बड़ी बात
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव कल यानि गुरुवार को होना है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने रामपुर में चुनावी प्रचार की बागडोर संभाल ली है। वह लगातार एक के बाद एक जनसभाएं कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी फात्मा जबी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता जया प्रदा के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें जया प्रदा ने कहा था कि ‘आजम खां वोटिंग का अधिकार छीन गया है। 100 प्रतिशत का नेता अब शून्य पर आ गया है।’
इस पर आजम खान ने कहा कि ‘वोट देने का अधिकार खत्म हुआ है ना कि वोट मांगने का’। उन्होंने कहा कि अभी दो मुकदमों में फैसला आया है, सैकड़ों अभी बाकी हैं।
जय प्रदा पर पलटवार
सपा नेता ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता जया प्रदा के रोड शो पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सुना है आज रोड शो हुआ मोहतरमा का। आजम खान ने कहा कि हम हारे, हमें हराया नहीं जा सकता है। देश चलाने वालों को ये अच्छी तरह से पता है। इसलिए उन्होंने हमें हटा दिया।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ‘मैं वो हक मांगने आया हूं यह सारे हुकूक खत्म हो गए, लेकिन ये हक अभी बाकी है कि मैं हिंदुस्तानी हूं। ये मेरा वतन है मेरे अजदाद की कब्रें हैं और यहां पीछे मेरे दादा दफन हैं। मेरे इस हक को कमजोर मत पड़ने देना’।
Also Read :- रामपुर में जया प्रदा ने साधा आजम खान पर निशाना, बोलीं- इन्हें कोई नहीं सुधार सकता