सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, बोले- पूर्व सांसद आजमगढ़ आएंगे तो पहचान भी नहीं पाएंगे
मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ में चुनावी रैली को किया संबोधित
Sandesh Wahak Digital Desk: दुनिया के अंदर आजगमढ़ को कभी उसके ओज और तेज के जाना जाता था। मगर 2017 पहले जिनके पास सत्ता की बागडोर थी उन लोगों ने इसका केवल दोहन करने का काम किया। हमारे युवाओं के हाथों में कलम के स्थान पर कुछ लोगों ने कट्टा देने का काम किया। आज समय बदल चुका है और हम युवाओं को कट्टे से कलम की ओर लेकर जा रहे हैं। हम अपने युवाओं तमंचे नहीं टैबलेट दे रहे हैं।
ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां एसकेपी इंटर कॉलेज मैदान से चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि पांच साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार करने यहां आए थे, आज अगर वो सड़क मार्ग से यहां आएंगे तो इस जनपद को पहचान भी नहीं पाएंगे। आजगमढ़ आज पूरी तरह से बदल चुका है।
संकट पैदा करने वालों से मुक्त हो चुका है आजमगढ़ : योगी
मुख्यमंत्री ने बीजेपी प्रत्याशियों लिए चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि आजमगढ़ बाबा भंवरनाथ की कृपा से पुष्पित पल्लवित और परम तपस्वी महर्षि दुर्वासा और श्री दत्तात्रेय जी की पावन धरा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने युवाओं के हाथ में तमंचे देने का काम किया। 2017 से पहले आजमगढ़ पहचान के लिए मोहताज था। यहां के लोगों के दूसरे शहरों में होटल और धर्मशालाओं में कमरे तक नहीं मिलते थे।
जिन लोगों ने ये संकट पैदा किया था आज उससे मुक्त करके आजमगढ़ को पूर्वांचल एक्सप्रेस से जोड़ा जा चुका है। यहां एयरपोर्ट बन रहा है और अब कट्टा नहीं कलम के लिए महाराज सुहेलदेव के नाम पर विश्व विद्यालय भी शुरू हो चुका है, शीघ्र ही उसका प्रशासनिक भवन बनने जा रहा है।
डबल इंजन के साथ तीसरा इंजन जरूरी है : योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज आपसे अपील करने आया हूं, जो भी परिवर्तन दिख रहा है वो डबल इंजन सरकार का करिश्मा है। एक साथ डबल स्पीड से काम हो रहे हैं। इसके साथ तीसरा इंजन जुड़ेगा तो विकास की रफ्तार को कई गुना और बढ़ाया जाएगा। पैसे का सही उपयोग होगा तो लाभ सबको मिलेगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय सहित सभी नगर निकायों के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशीगण मौजूद रहे।
Also Read :- संत कबीर नगर में सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित, सपा पर बोला जोरदार हमला