अयोध्या में बन रहा श्रीराम एयरपोर्ट जल्द होगा शुरू, जानिए कब तक होगा शुरू

Sandesh Wahak Digital Desk : अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। जहां रनवे का काम 90% और टर्मिनल बिल्डिंग का 75% कंस्ट्रक्शन पूरा हो गया है, इसके साथ ही कंट्रोल टावर भी बनकर तैयार हो गया है। वहीं जुलाई तक एयरपोर्ट का निर्माण पूरी तरह फाइनल हो जाएगा।

एयरपोर्ट अथॉरिटी की एयर इंडिया से फ्लाइट को लेकर बातचीत लगातार जारी है, जहां फ्लाइट शेड्यूल जारी होने में करीब 3 महीने का समय यानी अक्टूबर 2023 तक का वक्त लग सकता है। इसके साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट 821 एकड़ में डेवलप किया जा रहा है, इस हवाई अड्डे को 3 फेज में बनाया जाना है। पहले और दूसरे फेज में घरेलू विमानों के लिए कंस्ट्रक्शन हो रहा है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए तीसरे फेज में निर्माण पूरा होगा।

पहले फेज का निर्माण जुलाई 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट इंजीनियर इंचार्ज राजीव कुलश्रेष्ठ ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पहले फेज का कंस्ट्रक्शन 331 एकड़ में चल रहा है। रनवे का निर्माण 90 फीसद और टर्मिनल बिल्डिंग 75 फीसदी तक पूरा हो चुका है, कंट्रोल टावर भी बन कर तैयार हो गया है।

Also Read: अखिलेश यादव की सुरक्षा में हुई चूक, जानें कहाँ का है मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.