आबकारी नीति मामले में ईडी का ‘आप’ पर बड़ा आरोप, गोवा चुनाव को लेकर कही ये बात
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर ‘दक्षिण समूह’ की शराब लॉबी से कथित तौर पर मिली 100 करोड़ रुपये की दलाली का इस्तेमाल 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार में करने का आरोप लगाया है।
दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी की ओर से दायर पूरक आरोप-पत्र में ये आरोप लगाये गये हैं।
इसने अभियोजन शिकायत में एक मीडिया प्रचार कंपनी, चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और उसके मालिक-प्रवर्तक राजेश जोशी को आरोपी बनाया है। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को इस आरोप-पत्र का संज्ञान लिया।
ईडी के आरोपों के अनुसार कि ‘जांच के निष्कर्षों का सावधानीपूर्वक अवलोकन करने से पता चला है कि राजेश जोशी और उनकी कंपनी चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अलावा कई व्यक्ति दक्षिण की शराब लॉबी से मिली 100 करोड़ रुपये की दलाली के हिस्से से जुड़ी कई प्रक्रियाओं/गतिविधियों में शामिल हैं।
हवाला नेटवर्क के माध्यम से नकद भुगतान करने में भी
जांच एजेंसी ने कहा है कि ‘चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड न केवल बैंकिंग चैनल के माध्यम से भुगतान करने में शामिल है, बल्कि हवाला नेटवर्क के माध्यम से नकद भुगतान करने में भी… और इन भुगतान की वास्तविक लाभार्थी आप है, क्योंकि इन भुगतानों का उपयोग वर्ष 2022 में गोवा चुनाव के खर्च को पूरा करने के लिए किया गया था’।
इसमें कहा गया है कि ‘पिछले साल इस मामले में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत शुरू की गई धनशोधन की जांच में पाया गया कि 30 करोड़ रुपये की आपराधिक कमाई का एक हिस्सा हवाला नेटवर्क के माध्यम से गोवा चुनाव प्रचार में आप के विज्ञापन के लिए वेंडर को भुगतान के लिए स्थानांतरित किया गया था’।
भुगतान बैंकिंग चैनल के साथ-साथ नकद भी किया गया
ईडी ने कहा कि भुगतान बैंकिंग चैनल के साथ-साथ नकद भी किया गया था। जांच एजेंसी का कहना है कि ये सभी लेन-देन आपस में जुड़े हुए हैं, जो विभिन्न प्रक्रियाओं और गतिविधियों के माध्यम से 100 करोड़ रुपये के इस्तेमाल की कहानी बयां करते हैं और ये रकम आप सरकार के मंत्रियों, नेताओं और सहयोगियों द्वारा इस्तेमाल की गयी थी।
तो वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने बार-बार इन आरोपों का खंडन किया है।
Also Read :- पहले श्रीराम को ताले में बंद किया अब बजरंगबली को कैद करने की तैयारी :- पीएम मोदी