जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम के स्कोरकार्ड 8 मई को होंगे जारी, जानिए इससे जुडी जानकारी
Sandesh Wahak Digital Desk: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से हाल में ही एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, नोटिफिकेशन के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (CBT) में भाग लिया लिया था, उनका स्कोरकार्ड 8 मई को जारी किया जायेगा।
वहीं एसएससी की ओर से मार्क्स जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे, वहीं भर्ती में सफल होने वाले उम्मीदवारों को बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एनसीबी, एसएसएफ और असम राइफल्स आदि फोर्सेस में तैनाती की जाएगी।
बता दें एसएससी की ओर से कॉन्सटेबल लिखित परीक्षा का रिजल्ट 8 अप्रैल को घोषित किया गया था, इसके साथ ही सफल होने वाले कैंडिडेट्स के फिजिकल टेस्ट 1 मई से शुरू हो चुके हैं। फिजिकल टेस्ट 15 मई तक आयोजित किये जायेंगे। इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किये जा चुके हैं।
Also Read: बनना है कॉस्मेटोलॉजिस्ट, तो माननी होंगी ये शर्ते; लाखों में होगी कमाई