कॉस्मेटोलॉजिस्ट ने शेयर किए Skin Tips, जो फेस को बनाएगा ग्लोइंग और सॉफ्ट
कई स्किन (Skin) स्पेशलिस्ट बताते हैं कि सबकी स्किन अलग-अलग होती है। इसलिए किसी भी एक प्रोडक्ट को फैमिली के सभी लोगों को यूज नहीं करना चाहिए।
Sandesh Wahak Digital Desk: कई स्किन (Skin) स्पेशलिस्ट बताते हैं कि सबकी स्किन अलग-अलग होती है। इसलिए किसी भी एक प्रोडक्ट को फैमिली के सभी लोगों को यूज नहीं करना चाहिए। किसी भी प्रोडक्ट को यूज करने से पहले स्किन कंसल्टेंट से सलाह जरूर लें। सुबह और शाम की स्किन केयर भी अलग-अलग होती है।
- मौसम चाहे कोई भी हो जब भी घर से निकलें तो फेस वॉश के बाद टोनर, सीरम, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन लगाएं, उसके बाद स्किन के अकॉर्डिंग प्राइमर या बीबी क्रीम लगा सकते हैं।
- गर्मियों में टोनर को फ्रिज में रखें। ठंडा टोनर यूज करेंगे तो चेहरे के लिए अच्छा रहेगा।
- समर में फेस को ठंडे पानी में डिप कर रखें, इससे फाइन लाइन्स और झुर्रियां काफी हद तक कम होती हैं।
- जितना हो सके थिक क्रीम और ऑइल लगाने से बचें, मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें।
- फेस को क्लीन करने के लिए दूध का प्रयोग करें।
- स्किन केयर करने से पहले मेकअप को रिमूव करें।
- एसी चला रहे हैं तो तापमान 28 डिग्री तक रखें।
समर सीजन में ऐसे रखें Skin का ध्यान
समर सीजन (Summer Season) में स्किन की केयर करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। घर से बाहर निकलने पर टैनिंग का डर सताता है तो दूसरी तरफ चेहरे को किस तरह हाइड्रेट रखें, ये किसी टास्क से कम नहीं होता है। प्रॉब्लम को देखते हुए स्किन केयर को लेकर शहर के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट (Skin Experts) से बात कर जाना कि इस मौसम में किस तरह अपनी स्किन की केयर कर सकते हैं। कुछ टिप्स अपनाकर स्किन को ग्लोइंग सॉफ्ट बना सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस सीजन फ्रेश फ्रूट (Fresh fruit) से महीने में एक से दो बार मसाज करें। अगर आप ज्यादा समय तक धूप में रहते हैं तो 3-4 घंटे बाद सनस्क्रीन रीअप्लाई करें। जिसमें एसपीएफ 30 प्लस ही यूज करें।
फेस वॉश करने का सही तरीका
कॉस्मेटोलॉजिस्ट रिद्म बाठला (Cosmetologist Ridam Bathla) बताती हैं कि फेस को हेल्दी रखने के लिए फेस वॉश सबसे अच्छा तरीका है लेकिन दिन में सिर्फ दो बार ही फेस वॉश करना चाहिए। गर्म या गुनगुने पानी को कभी भी फेस पर यूज ना सकें। महिला हो या पुरुष सभी को फेस वॉश यूज करना चाहिए। साबुन आपकी स्किन को ड्राई बना सकता है। फेस पर गंदे तोलिए का उपयोग ना करें। साथ ही थिक फेस वॉश त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। ब्लैक एंड व्हाइट डेड सेल्स (Black and white dead sales) को हटाने के लिए अगर स्क्रब यूज करना है तो स्किन के अकॉर्डिंग ही उसे खरीदें, नहीं तो ये आपके पिंपल (Pimple) के लिए सही नहीं होगा। स्क्रब को कभी भी भारी हाथों से और 2- 3 मिनट से ज्यादा नहीं करना चाहिए।
Also Read: जोड़ों के दर्द का रामबाण इलाज है अदरक का तेल, जानिए इसके फायदे