Indo-Nepal Border होगा सील, सिर्फ आपात स्थिति में ही मिलेगा परमिशन
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border) मतदान से 48 घंटे पहले यानी मंगलवार को सील कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव के लिए मतदान से 48 घंटे पहले सीमा सील करने का फैसला हाल में भारत और नेपाल के अधिकारियों की बैठक में लिया गया था। सतेन्द्र कुमार ने बताया कि इस वक्त अर्द्धसैनिक बल, पुलिस और विभिन्न खुफिया एजेंसी (intelligence agencies) भारत-नेपाल सीमा पर हो रही हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही हैं।
आपातकालीन सेवाओं की भी होगी जांच
इस बीच, बहराइच के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत (सशस्त्र सीमा बल के साथ हुई बैठक में) यह निर्णय लिया गया है कि चार मई, 2023 को होने वाले मतदान से 48 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border) को सील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान एंबुलेंस समेत आपातकालीन सेवाओं को व्यापक जांच के बाद आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।
500 किलोमीटर से ज्यादा लंबी है नेपाल सीमा
महराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती और लखीमपुर खीरी जिले में चार मई को नगर निकाय चुनावों के तहत मतदान होगा जबकि सिद्धार्थनगर और पीलीभीत में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा। राज्य के सात जिले महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत की 500 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सीमा नेपाल से लगी हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संबंधित सभी जिलों की सीमा मतदान से 48 घंटे पहले सील कर दी जाएगी।
Also Read: भाई-बहन और बुआ-बबुआ ने प्रतापगढ़ की धार को किया कुंद : सीएम योगी
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border) मतदान से 48 घंटे पहले यानी मंगलवार को सील कर दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सतेन्द्र कुमार (District Election Officer Satendra Kumar) ने बताया कि नेपाल से सटी भारत की सरहद पर आवाजाही के सभी रास्ते दो मई (2 may) की शाम को बंद कर दिये जाएंगे, जो चार मई की शाम तक बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सिर्फ आपात स्थिति में ही वाहनों को सीमा पार करने की इजाजत दी जाएगी। सशस्त्र सीमा बल (SSB) को सीमा सील करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।