अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता हुई खत्म, सजा मिलने के 56 घंटे बाद तुरंत हुई कार्यवाही
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) की लोकसभा सदस्यता आज रद्द कर दी गई है, जहां शनिवार को उन्हें गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की MP/MLA कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई थी।
वहीं सजा सुनाए जाने के 56 घंटे बाद उनकी सांसदी चली गई। दूसरी ओर अफजाल के भाई माफिया मुख्तार अंसारी को भी गैंगस्टर मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी, जहां मुख्तार पर 5 लाख और अफजाल पर 1 लाख रुपए का जुर्माना कोर्ट द्वारा लगाया गया है।
बता दें कि मुख्तार पहले से ही बांदा जेल में बंद है, वहीं इसके पहले तक सांसद अफजाल (Afzal Ansari) जमानत पर थे। दूसरी ओर अंसारी भाइयों पर गैंगस्टर एक्ट का ये मामला 2007 में कृष्णानंद राय की हत्या के दो साल बाद दर्ज किया गया था।
केस में राय की हत्या के बाद हुई आगजनी और कारोबारी नंद किशोर रुंगटा की अपहरण-हत्या को आधार बनाया गया था। कृष्णानंद राय की हत्या मामले में कोर्ट अंसारी भाइयों को बरी कर चुका है, लेकिन गैंगस्टर एक्ट का यह मामला इसी से जुड़ा है।
Also Read: मेट्रो से लेकर रिवर फ्रंट तक अखिलेश यादव ने मांगे वोट, बोले- फिरोजाबाद में बांटे जा रहे नोट