सीरिया में मारा गया अबु हुसैन अल कुरैशी, तुर्किये के राष्ट्रपति ने दी यह जानकारी
Sandesh Wahak Digital Desk : बड़ी खबर तुर्किये से है,जहां तुर्किये की इंटेलिजेंस एजेंसी ने सीरिया में चलाए एक ऑपरेशन के में आतंकी संगठन ISIS के चीफ अबु हुसैन अल कुरैशी को मार गिराया है। इसकी जानकारी तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने साझा की है, स्टेट मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान एर्दोगन ने बताया कि इंटेलिजेंस एजेंसियां काफी समय से कुरैशी को खोज रही थी।
सीरिया के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक इस ऑपरेशन जंदारिस कस्बे में अंजाम दिया गया। जिस पर तुर्किये के समर्थन वाले विद्रोहियों का कब्जा है, अबु हुसैन अल कुरैशी को पिछले साल 30 नवंबर को ISIS का सरगना बनाया गया था।
जानकारी के अनुसार तुर्किये की इंटेलिजेंस एजेंसी ने देर रात एक बंजर जमीन पर बने मदरसे में ऑपरेशन चलाया था, जहां पर लड़ाई करीब एक घंटे तक चली, जिसके बाद तेज धमाके की आवाज आई थी। जिसमें अबु हुसैन अल कुरैशी मारा गया, दूसरी ओर सीरिया की नेशनल आर्मी ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Also Read: US: 2024 के चुनाव प्रचार के लिए बाइडन और हैरिस ने की दानदाताओं से मुलाकात