उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अतीक-अशरफ और असद सभी का था कोड नेम
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा एक खुलासा हुआ है। यूपी की STF ने खुलासा किया है कि साबरमती जेल में कैद अतीक अहमद ने इस हत्याकांड को लेकर सभी को कोड नेम दिया था।
मिली जानकारी के मुताबिक अतीक ने अपने भाई अशरफ, बेटे असद और हत्याकांड में शामिल सभी बदमाशों को कोड नेम दिया था। यही नहीं उमेश पाल की हत्या की साजिश में शामिल सभी लोग I-Phone का इस्तेमाल कर रहे थे। साबरमती जेल में बंद अतीक के पास भी जेल में I-Phone था। उमेश पाल की हत्या से पहले सभी आरोपी फेस टाइम पर कोड नेम से ID बनाकर बात कर रहे थे।
क्या थे कोड नेम?
- अतीक का कोड था- BADE-006
- अशरफ का कोड था- CHOTE-007
- अतीक के बेटे असद का कोड था- Ansh_yadav00
- उमेश की रेकी करने वाले नियाज को कोड था- XYZZ1122
- शूटर अरमान को कोड दिया गया था- Bihar Tower
- अतीक के वकील हनीफ को कोड दिया गया था- Advo010
- जेल मे बंद अली को कोड दिया गया था- Patle 009
प्रयागराज में उमेशपाल की हत्या के बाद अतीक लगातार शूटर नियाज से बात कर रहा था। अतीक लगातार नियाज से पूछ रहा था कि उमेश पाल मरा या नहीं। जिस पर नियाज ने कहा कि हां भाई उमेश मर गया। निजाय से बात होने के बाद अतीक ने अपने परिवार में फोन कर उमेश की मौत की बधाई दी थी।
Also Read :- Supreme Court का बड़ा फैसला, 6 महीने का इंतजार किए बिना भी मिल सकता है तलाक