सपा के पूर्व MLA समेत 188 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला
Sandesh Wahak Digital Desk : बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र में नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर लागू आचार संहिता, धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व MLA मुकेश श्रीवास्तव समेत 188 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि निकाय चुनाव में मतदाताओं को धन बांटने के आरोप में पुलिस शनिवार को सपा के विधानसभा इकाई अध्यक्ष राम सुरेश यादव समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिये थाने लायी थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के साथ बड़ी संख्या में सपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए नारेबाजी की थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में रविवार को पूर्व विधायक श्रीवास्तव समेत 38 नामजद तथा 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता, धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि नवसृजित पयागपुर नगर पंचायत में पहली बार चुनाव हो रहा है। यहां सपा ने पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के भाई विपिन श्रीवास्तव की पत्नी पारुल श्रीवास्तव को टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से विधायक सुभाष त्रिपाठी के नजदीकी कपीश सिंह की पत्नी सीमा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक भाजपा व सपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एक-दूसरे पर मतदाताओं को पैसा बांटने का आरोप लगाया था। सूत्रों ने बताया कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये थे। उन्होंने बताया कि पुलिस इसी मामले में सपा विधानसभा अध्यक्ष राम सुरेश यादव समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिये थाने ले गयी थी।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
मुकेश श्रीवास्तव, रामजी यादव,रोहित कुमार,सुरेश कुमार,रवि कुमार,विमल श्रीवास्तव,विशाल,लहरी शर्मा, दद्दन, प्रकाश शर्मा, पप्पू, अर्जुन यादव, श्रवण यादव, दीपू यादव, सत्यप्रकाश तिवारी, लल्लन, अभिषेक, विजय नारायण , सुनील रावत, नवसाद , जगराम, बिखू यादव, माधव , राजेश रावत, बहिरु उर्फ सत्य नारायण, मिज्जन खान , टेक चंद्र रावत, टहलू, गोली साहू, शब्बीर, मालिक राम, राजेन्द्र रावत, राकेश यादव, मनोज यादव, सोम सोनी, लक्ष्मी कश्यप, सुनील निषाद, भोला तिवारी सहित 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Also Read :- प्रदेश में आम आदमी सुरक्षित, गले में पट्टा लटका कर घूम रहे माफिया : सीएम योगी