पीएम मोदी के ‘85 फीसदी’ वाले बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार, भाजपा सरकार लगाया ये आरोप
Sandesh Wahak Digital Desk: पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए रविवार को कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का नाता ‘85 प्रतिशत कमीशन’ से रहा है और हजारों करोड़ों रुपये के घोटाले के सिलसिले में ‘शाही परिवार’ जमानत पर है। इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर जोरदार हमला बोला।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर उसके “झूठ और धोखे” के लिए निशाना साधते हुए कहा कि ‘इसने राज्य में इतना खराब शासन किया कि इसे 40 प्रतिशत कमीशन सरकार का तमगा मिल गया’।
कर्नाटक की जनता ने 40% कमीशन की लूट वाली भाजपा सरकार को नकार दिया है।
100% प्रगति की गारंटी वाली कांग्रेस सरकार आ रही है।
Live: Public Meeting, Jamkhandi, Karnataka। #CongressBaralidePragatiTaralidehttps://t.co/xHY99yBomr
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 30, 2023
आपको बता दें कि महाराष्ट्र की सीमा से सटे बेलगावी जिले में यहां एक जनसभा में कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी पार्टी ने मुख्य आंगनवाड़ियों में मेरी बहनों के लिए मानदेय 15,000 रुपये प्रतिमाह और लघु आंगनवाड़ियों में महिलाओं के लिए मानदेय बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रतिमाह करने का फैसला किया है। आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 8,000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा और मध्याह्न भोजन के लिए काम करने वालों को 5,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है। तो बड़े आंगनवाड़ी केंद्रों की महिला कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रतिमाह, जबकि लघु-आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया जाएगा।
वाड्रा ने मुख्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनकी सेवानिवृत्ति पर या दुर्घटना के कारण मृत्यु होने की स्थिति में उनके नामित को तीन लाख रुपये और लघु आंगनवाड़ियों में काम करने वालों को दो लाख रुपये देने का वादा भी किया।
कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा, जिसके नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।
Also Read :- कर्नाटक में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले- ‘शाही परिवार’ से उठा जनता का भरोसा