UP Nikay Chunav : सपा में बगावती सुर तेज, अखिलेश यादव की बढ़ी टेंशन

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर (UP Nikay Chunav) को सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर रही है। इसके साथ ही बागी पार्टी नेताओं ने भी अपने तेवर तल्ख कर दिए हैं। दल-बदल का दौर तेज हो गया है।

इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी में (सपा) में भी बगावती सुर तेज हैं। इससे पहले सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अखिलेश यादव को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। अब इसके बाद धीरे-धीरे करके कई सपा नेताओं ने बगावत के सुर अलापने शुरु कर दिए हैं।

संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और उनके बेटे एवं बलिया के सिंकदरपुर विधायक जियाउर रहमान बर्क ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार से किनारा करना शुरू कर दिया है। इस दोनों नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है।

पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी

सपा द्वारा अधिकृत उम्मीदवारों को पीछे करने से पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी है। आपको बता दें कि बलिया के सिकंदरपुर नगर पंचायत में सपा ने दिनेश चौधरी को टिकट दिया है। लेकिन सपा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने भीष्म यादव को निर्दल मैदान में उतार दिया है।

इसी तरह संभल नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर पार्टी ने विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल को मैदान में उतारा है। पूर्व विधायक इकबाल और सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बीच लंबे समय से अंदरूनी विवाद रहा है। ऐसे में बर्क ने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दल उम्मीदवार के तौर पर फरहाना यासीन को उतार दिया है। शफीकुर्रहमान बर्क का साफ कहना है के शीर्ष नेतृत्व ने टिकट देते वक्त उनकी राय नहीं ली इसलिए वह अपने उम्मीदवार को लड़ा रहे हैं।

Also Read :- UP Nikay Chunav : मायावती के इस कदम ने बढ़ाई समाजवादी पार्टी की मुश्किलें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.