गोल्ड खरीदते वक्त हॉलमार्क के साथ इस चीज का भी रखे ध्यान, जानिए इसके बारे में
Sandesh Wahak Digital Desk: गोल्ड की शुद्धता और बिलिंग जैसे दूसरे नियमों को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड नियम तय करता है, ऐसे में आप अगर गोल्ड ज्वैलरी खरीदने की तैयारी कर तो आपको इनके बारे में जरूर जान लेना चाहिए। वहीं BIS के अनुसार आपको हॉलमार्क ज्वैलरी ही खरीदनी चाहिए और खरीदने के बाद ज्वैलर से ऑथेंटिक बिल या रसीद भी लेना चाहिए।
इसके साथ आपके बिल में हालमार्क ज्वैलरी की जानकारी होनी चाहिए, साथ ही जितने आइटम हैं, उनकी संख्या, सबका अलग-अलग वजन, कैरेट की जानकारी, हॉलमार्क की जानकारी भी होनी चाहिए। इसके साथ अगर आपके गोल्ड ज्वैलरी में अलग से कोई स्टोन वगैरह लगा है तो ज्वैलर को अलग से बिल में इसकी जानकारी देनी होगी, स्टोन कितनी है, कौन सा है, इसका वजन क्या है, जैसी जानकारियां इसमें शामिल होनी चाहिए।
दूसरी ओर अगर आपको गोल्ड की शुद्धता को लेकर शंका है तो BIS आपको इसकी प्योरिटी चेक कराने की सुविधा भी देता है, आप BIS से समर्थित किसी भी एसेंइग एंड हॉलमार्किंग सेंटर (A&H Center) पर जाकर इसे चेक करा सकते हैं, बस आपको इसके लिए टेस्टिंग चार्ज देना होगा।
Also Read: CSK Vs PBKS Match: चेन्नई से पार पाना मुंबई के लिए नहीं होगा आसान