मन की बात कार्यक्रम का 100वां प्रसारण, पीएम मोदी बोले- ये दूसरे के गुणों की पूजा करने जैसा
Sandesh Wahak Digital Desk :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का आज 100वां एपिसोड प्रसारित किया जा रहा है। मन की बात कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए पूरी दुनिया में 4 लाख से ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं।
LIVE: PM Shri @narendramodi's 100th episode of #MannKiBaat. https://t.co/NW1UtjVqPl
— BJP (@BJP4India) April 30, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम ने कभी मुझे आप लोगों से दूर नहीं होने दिया। जब ‘मैं सीएम था, वहां लोगों से मिलना जुलना हो जाता था, लेकिन जब 2014 में दिल्ली आया तो मैंने पाया कि यहां का जीवन बहुत अलग है। दायित्व अलग, सुरक्षा का तामझाम, समय की सीमा, शुरुआती दिनों में कुछ अलग महसूस होता था’।
कोटि-कोटि जनों से साथ, मेरे भाव, विश्व का अटूट अंग बन गया- पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि 50 साल पहले ‘मैंने अपना घर इसलिए नहीं छोड़ा था कि एक दिन अपने ही देश के लोगों से संपर्क ही मुश्किल हो जाएगा। जो देशवासी मेरा सब कुछ है, मैं उनसे ही कट करके जी नहीं सकता था’। PM में ने कार्यक्रम में कहा कि ‘मन की बात’ ने मुझे इस चुनौती का समाधान दिया, सामान्य मानवी से जुड़ने का रास्ता दिया। पदभार और प्रोटोकॉल, व्यवस्था तक ही सीमित रहा और जनभाव, कोटि-कोटि जनों से साथ, मेरे भाव, विश्व का अटूट अंग बन गया’।
Delhi Lt Governor VK Saxena listens to the 100th episode of #MannKiBaat at Raj Niwas in the national capital. pic.twitter.com/nad241QjQR
— ANI (@ANI) April 30, 2023
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना राष्ट्रीय राजधानी में राज निवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड सुन रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मन की बात स्व से समष्टि की यात्रा है। मन की बात कार्यक्रम में कई बार ऐसा भी हुआ जब प्रधानमंत्री बोले-बोले भावुक भी हुए। जिसकी वजह से कार्यक्रम की रिकार्डिंग कई बार की गई।
पीएम मोदी बोले, ‘मन की बात’ जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया और उसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया। जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा ‘मन की बात’ की थी, उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी। ‘मन की बात’ मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने के जैसा ही रहा है।
#WATCH | Union Minister Jitendra Singh listens to the 100th episode of #MannKiBaat at India House in London, UK. pic.twitter.com/yOpYXHNSjQ
— ANI (@ANI) April 30, 2023
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह लंदन, ब्रिटेन में इंडिया हाउस में मन की बात के 100वें एपिसोड को सुन रहे है।
Also Read :- Karnataka: रैली में PM ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोले- कांग्रेस थकी हारी पार्टी