पाकिस्तान ने अमेरिका से मांगी मिलिट्री फंडिंग, अमेरिका ने दिया यह जवाब
Sandesh Wahak Digital Desk: बड़ी खबर पाकिस्तान से है, जहां पाकिस्तान ने अमेरिका से फिर से मिलिट्री फंडिंग को शुरू करने को कहा है। बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने कार्यकाल के दौरान इस फंडिंग को बंद कर दिया था, वहीं गुरुवार को पाकिस्तान के डिप्लोमैट मसूद खान ने वॉशिंगटन में हुए एक सेमिनार में इसकी मांग की है। जहां बोलते हुये उन्होंने कहा है कि ये जरूरी है कि पाकिस्तान के लिए अमेरिका अपनी मिलिट्री फंडिंग और हथियारों की बिक्री फिर से शुरू कर दे।
वहीं इसके जवाब में सेमिनार में मौजूद अमेरिकी अधिकारी एलिजाबेथ होर्स्ट ने पाकिस्तान को अपनी आर्थिक तंगहाली दूर करने के लिए IMF के साथ काम करने को लेकर कहा है। वहीं इस मामले बोलते हुये उन्होंने कहा कि पाकिस्तान IMF की कड़ी शर्तों को स्वीकार कर ले, क्योंकि लोन के बदले IMF पाकिस्तान से अर्थव्यवस्था में जो बदलाव करवाना चाहता है वो काफी मुश्किल हैं। देश को फिर से पटरी पर लाने के लिए और आगे के कर्ज से बचने के लिए ये जरूरी है।
इसके साथ ही सेमिनार के दौरान रूस से तेल खरीदने के पाकिस्तान के फैसले पर सवाल किया गया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने कहा कि रूस से तेल खरीदने का फैसला अमेरिका से बातचीत करने के बाद ही किया गया है।
Also Read: Sudan: 121 भारतीयों का रात में किया गया रेस्क्यू, वायुसेना ने दिया ऑपरेशन को अंजाम