मई के महीने में 12 दिन बैंकों में नहीं होगा काम, जान लीजिए इसके बारे में
Sandesh Wahak Digital Desk: मई महीने में बैंकों में 12 दिन काम नहीं होगा, बता दें कि देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे, इसके साथ ही महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ होगी।
दूसरी ओर 1 मई को महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे, शिमला में 20 से 22 मई तक लगातार 3 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। 20 मई को दूसरा शनिवार और 21 मई को रविवार है, इसके साथ ही 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती पर भी सभी जगह के बैंक बंद रहेंगे।
वहीं बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे, ऐसे में आप इन सब को देख करके ही बैंक जायें।
Also Read: Mutual Fund लेते समय बस इन बातों का रखें ध्यान, जानें इसके बारे में