22 जनवरी 2024 को गर्भगृह में नहीं होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा : चंपत राय
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में जहां एक ओर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर को अंतिम रूप दिया जा रहा है और भक्त इसके जल्द से जल्द तैयार होने की आस लगाए बैठे हैं. वहीं अब मंदिर में होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
इस मामले में एक बयान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से आया था कि 22 जनवरी 2024 को गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी तो वहीं अब अयोध्या राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि यह अफवाह है.
रामलला ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की तारीख पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि 22 जनवरी 2024 की तारीख एक अफवाह है. ये जनता को भ्रमित करने का प्रयास है और ये काम मीडिया कर रही है.
उन्होंने कहा कि मीडिया में अखबार में जो 22 तारीख की खबर चली है वह मीडिया के द्वारा फैलाई गयी अफवाह है और ये जनता को भ्रमित करने का प्रयास है. हालांकि उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कब होगी, व सही तारीख की खुलासा नहीं किया.
उन्होंने लोगों को सन्देश देते हुए कहा कि जनता सुखी रहे उनका परिवार सुखी रहे. लोग अयोध्या दर्शन करने आएं. रामलला का दर्शन करने आए और नए बन रहे मंदिर का दर्शन करने आएं. उन्होंने कहा कि लोग हिल स्टेशन पर जाने के बजाए रामलला के दर्शन को आएं.
Also Read: पहलवानों के धरने पर पहुंची प्रियंका गाँधी, पीएम मोदी पर साधा निशाना