मेनका गाँधी और वरुण गाँधी ने निकाय चुनाव से बनायी है दूरी, जानिए क्या है कारण
Sandesh Wahak Digital Desk: सुल्तानपुर की भाजपा सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) और पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने निकाय चुनाव से कोसों दूरी बना रखी है, जहां दोनों न तो भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन सभा में पहुंचे हैं ना ही संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।
ऐसे में राजनीतिक हल्कों में मेनका और वरुण गांधी के निकाय चुनाव से दूरी बनाने को लेकर 2024 लोकसभा चुनाव में बड़े संकेत के रूप में देखा जा रहा है, इसके बारे में दोनों जिलों के पार्टी पदाधिकारियों ने इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को मौखिक तौर पर सुचना भी दी है।
इस मामले पर पीलीभीत के जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने कहा है कि सांसद वरुण गांधी विधानसभा चुनाव में भी प्रचार पर नहीं आए थे, इसके साथ ही वह निकाय चुनाव में भी प्रचार पर नहीं आए हैं। दूसरी ओर इन दोनों के पार्टी के कार्यक्रमों और चुनाव में शामिल नहीं होने को पार्टी नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है।
माना जा रहा है कि भले ही पार्टी नेतृत्व वर्तमान में दोनों के मुद्दे पर मौन हैं लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के टिकट वितरण में इसका असर दिख सकता है। ऐसे में वरुण गाँधी और मेनका गाँधी की मुश्किलें आगे बढ़ सकती हैं।
Also Read: Akhilesh Yadav पर भड़के शफीकुर्रहमान बर्क, बोले- मुझे किसी का डर नहीं