सेंसेक्स में दिखी तेजी 463 अंक बढ़कर 61,112 पर हुआ बंद, अडाणी ग्रुप के शेयरों में दिखी तेजी
Sandesh Wahak Digital Desk: शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (28 अप्रैल) को तेजी देखने को मिली है, जहां सेंसेक्स 463 अंकों की बढ़त के साथ 61,112 के स्तर पर बंद हुआ है। बता दें कि निफ्टी में भी 137 अंकों की तेजी देखने को मिली, जोकि 18,052 के स्तर पर बंद हुआ है।
बता दें कि सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली, इसके साथ ही विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। विप्रो का शेयर 2.75% यानी 10.30 रुपए की तेजी के साथ 384.70 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं टेक महिंद्रा का शेयर 1.90% यानी 19.05 रुपए की तेजी के साथ 1,022.20 के स्तर पर बंद हुआ, बता दें कि इसके पहले दोनों कंपनियों ने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। दूसरी ओर अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी का अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 3.72% चढ़ा। अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी पावर में 5-5% की तेजी देखने को मिली।