Uttar Pradesh: 30 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानें किन जिलों में हो सकती बारिश
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी (Uttar Pradesh) में मौसम के उलटफेर का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में गुरुवार को फिर प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है, वहीं अलर्ट वालों जिलों में इसमें ज्यादातर जिले पश्चिम के हैं।
इसके बारे में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुये कहा है कि इन शहरों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, क्योंकि आज के दिन ही तड़के वाराणसी के कई इलाकों में बारिश हुई। दूसरी ओर 28 और 29 अप्रैल को पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बारिश की आशंका है। इसके साथ ही अप्रैल महीने में बारिश ने कानपुर का 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जहां बदले मौसम के मिजाज से पूरे प्रदेश में गर्मी का प्रकोप फिलहाल थमा हुआ है।
बता दें कि इस बारिश का कारण मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना रहना है, वहीं इसका असर प्रदेश के मध्य भाग पर दिखाई पड़ रहा है। जहां इसका असर अभी एक हफ्ते तक बना रह सकता है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद और रायबरेली।
Also Read: …जब प्रधानमंत्री मोदी करने लगे यूपी कैबिनेट मंत्री एके शर्मा की प्रशंसा