किंग चार्ल्स की ताजपोशी करेंगे 6 हजार सैनिक, जानिए और क्या होगा ताजपोशी में खास
Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर ब्रिटेन से है, जहां किंग चार्ल्स की ताजपोशी शानदार तरीके से होने वाली है। बता दें कि इस ताजपोशी में 6 हजार ब्रिटिश सैनिक हिस्सा लेंगे, इसके साथ ही यह 70 सालों में ब्रिटेन में हुई सैनिकों की सबसे बड़ी तैनाती होगी।
इसकी जानकारी ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने साझा की है। आगे जानकारी देते हुए ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि ताजपोशी के दौरान किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला को बकिंघम पैलेस और वेस्टमिंस्टर एबे के बीच हजारों सैनिक एस्कोर्ट करेंगे, वहीं यह ताजपोशी 6 मई को होगी। इसके साथ ही नए किंग को ब्रिटेन के युद्धपोतों और पूरे देश के आर्मी बेस से गन सैल्यूट दिया जाएगा।
इसके बाद सेकेंड वर्ल्ड वॉर के मिलिट्री एयरक्राफ्ट ‘स्पिट फायर’ और मॉडर्न फाइटर जेट्स के फ्लाई पास्ट का प्रदर्शन होगा। बता दें कि ब्रिटेन में किंग या क्वीन ही आर्म्ड फोर्सेस के कमांडर इन चीफ होते हैं।
किंग की ताजपोशी में सिर्फ ब्रिटिश नहीं बल्कि 35 कॉमन वेल्थ देशों के सैनिक भी हिस्सा लेंगे। बकिंघम पैलेस से वेस्टमिनस्टर पहुंचने से पहले किंग और क्वीन का काफिला 2 किलोमीटर का सफर तय करेगा, सेरेमनी के बाद किंग-क्वीन 260 साल पुराने गोल्ड स्टेट कोच चैरियट में बैठकर वापस पैलेस जाएंगे।
Also Read: Sudan: 613 भारतीय किये गए एयरलिफ्ट, अब तक किया गया कुल 1100 लोगों का रेस्क्यू