Sudan: 613 भारतीय किये गए एयरलिफ्ट, अब तक किया गया कुल 1100 लोगों का रेस्क्यू
Sandesh Wahak Digital Desk: सूडान (Sudan) में जारी सिविल वॉर के बीच ऑपरेशन कावेरी के जरिये भारतीयों को निकाला जा रहा है, इसके दूसरे दिन बुधवार देर रात 367 नागरिकों का पहला बैच सऊदी अरब के जेद्दाह से नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। वहीं एयरपोर्ट पहुंचे लोगों ने भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।
वहीं रेस्क्यू की गई एक बच्ची ने बताया कि हम वहां किसी भी पल मारे जा सकते थे। दूसरी ओर गुरुवार सुबह 10.22 बजे 246 भारतीयों का दूसरा बैच जेद्दाह से मुंबई के लिए रवाना हुआ है, जहां उन्हें IAF के C17 ग्लोबमास्टर से लाया जा रहा है। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने गुरुवार को मिशन कावेरी पर जानकारी दी, जिस पर उन्होंने कहा कि हमारा मकसद जल्द से जल्द अपने लोगों को सेफ जगह भेजकर उन्हें भारत लाना है।
बता दें कि सूडान (Sudan) में हालात बहुत खराब हैं, वहीं वहां पर अभी 3500 भारतीय और 1000 इंडियन ओरिजिन यानी भारतीय मूल के लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें वहां से निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है।
Also Read: Donald Trump पर बलात्कार का आरोप, पीड़िता ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में कही ये बात