कपिल शर्मा शो में Invite नहीं किये जाने पर दुखी हो गईं Bhumika Chawla
किसी का भाई किसी की जान में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला (Bhumika Chawla) ने एक बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: किसी का भाई किसी की जान में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला (Bhumika Chawla) ने एक बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल, ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज से कुछ दिन पहले सलमान खान अपने को-स्टार्स शहनाज गिल, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और विनाली भटनागर के साथ द कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। जिसमें भूमिका चावला को शो में नहीं बुलाया गया है। जिससे भूमिका काफी दुखी हो गईं हैं।
एक्ट्रेस भूमिका चावला ने रिवील किया कि उन्हें पता तक नहीं था कि ‘द कपिल शर्मा शो’ का ये एपिसोड कब शूट हुआ। भूमिका ने माना कि उन्हें शो में नहीं बुलाए जाने पर बुरा महसूस हुआ था। भूमिका ने माना कि उन्हें शो में नहीं बुलाए जाने पर बुरा महसूस हुआ था। भूमिका ने कहा, जब मैं बिल्डिंग के नीचे अपने डॉग को वॉक पर ले गईं, तो लोगों ने मुझसे पूछा कि आप क्यों नहीं आईं कपिल शर्मा शो में? मैंने कहा, मुझे पता ही नहीं कि शूट हुआ। उनकी कोई रणनीति रही होगी।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, मुझे कुछ वक्त के लिए काफी बुरा लगा था। फिर मुझे लगा कि वेंकटेश सर को भी नहीं बुलाया गया। हम दोनों कपल (फिल्म में) थे। फिर मैंने कैलकुलेशन किया कि अगर उन्हें नहीं बुलाया तो मैं वहां अकेले क्या करती। वह तीन कपल्स यंगस्टर्स हैं, उनकी इक्वीशन ही अलग है।
मैं भी PR कर सकती- Bhumika Chawla
भूमिका चावला (Bhumika Chawla) ने आगे कहा, ईश्वर ने मुझे एक चीज बहुत अच्छी दी है, मुझे कुछ वक्त के लिए बुरा लगता है, लेकिन फिर मैं पीछे मुड़कर नहीं देखती हूं। मुझे पता है कि कपिल शर्मा शो मुझे दूसरी फिल्म नहीं दिलाएगा। मुझे पीआर करना है तो मैं भी कर सकती हूं।
Bhumika में हैं ईगो
बातचीत के दौरान भूमिका से फिल्म प्रमोशन में दूसरों की तरह ज्यादा न लगे रहने के बारे में भी पूछा गया। तो उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब केवल सलमान की प्रोडक्शन या पीआर टीम ही दे सकती है। उन्होंने कहा, मुझमें इतना ईगो है कि मैं लोगों के पास नहीं जाती या उनसे पूछती भी नहीं।
Also Read: बादशाह ने इस गाने के विवाद पर मांगी माफी, जानें क्या है मामला