NIA की स्पेशल कोर्ट ने जारी किया 23 आतंकवादियों के खिलाफ वारंट
Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की एक विशेष अदालत ने जम्मू-कश्मीर में अपने गृह जिले किश्तवाड़ से सीमा पार कर पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम देने वाले 23 आतंकवादियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं।
यह दूसरा मौका है, जब जम्मू स्थित विशेष एनआईए (NIA) अदालत ने पाकिस्तान या पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस के अनुरोध पर गैर-जमानती वारंट जारी किए हैं।
इससे पहले, 13 आतंकियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने बताया कि आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त किश्तवाड़ के 36 लोग पाकिस्तान चले गए थे। इसके बाद, उनके खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गईं।
पोसवाल ने कहा कि एनआईए (NIA) की एक विशेष अदालत ने एक मार्च को उनमें से 13 के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे। जबकि बाकी 23 आतंकवादियों के खिलाफ मंगलवार को नए गैर-जमानती वारंट जारी किए गए। पोसवाल ने कहा, ‘हम उन सभी को गिरफ्तार करना चाहते हैं और इस बाबत इंटरपोल से संपर्क कर रहे हैं, ताकि ‘रेड कॉर्नर’ नोटिस जारी किया जा सके’।
उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (IPC) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत चतरू पुलिस थाना में दर्ज एक मामले में नए गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं।
उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि पाकिस्तान आतंकवादियों की गिरफ्तारी में और उन्हें भारत भेजने में सहयोग करेगा। पोसवाल ने कहा कि कानून के अनुसार कुर्की के लिए आतंकवादियों की संपत्तियों की पहचान करने के वास्ते विभिन्न राजस्व टीमों का भी गठन किया गया है।
Also Read :- कांग्रेस पर राजनाथ सिंह का प्रहार, बोले- चुनाव जीतने के लिए विपक्ष कर रहा मजहब का इस्तेमाल