रायबरेली में बोले CM YOGI- आज माफिया गले में तख्ती लटका कर मांग रहे भीख
सीएम योगी ने नगर निकाय चुनाव प्रचार में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
Sandesh Wahak Digital Desk: रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी (CM YOGI) ने कहा कि 6 वर्ष पहले प्रदेश में ना बेटियां सुरक्षित थीं और ना ही व्यापारी। कोई भी पर्व और त्योहार मनाने से पहले भय का वातावरण व्याप्त हो जाता था। माफिया, अपराधी सीना तान करके चलते थे और व्यापारी उन्हे देखकर दुबकते थे। महिलाएं और बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं।
आगे बोलते हुए सीएम योगी (CM YOGI) ने कहा कि वहीं उसके बाद आपने बदलते हुए उत्तर प्रदेश को देखा है। पिछले 6 वर्ष के अंदर आपने प्रदेश को बदलते हुए देखा होगा कि व्यापारी सुरक्षित माहौल में व्यापार कर रहा है, बेटियां स्कूल जा रही हैं। वहीं माफिया और अपराधी आज गले में तख्ती लटका करके अपनी जान की भीख मांग रहे हैं।
पहले बिजली आती नहीं थी, लेकिन अब जाती नहीं है
सीएम योगी (CM YOGI) ने कहा कि हमारी सरकार में 6 वर्षों में 54 लाख गरीबों को आवास और 2 करोड़ 61 लाख लोगों को शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं 1 करोड़ 75 लाख को नि:शुल्क उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस के सिलेंडर वितरित किए हैं। अभी तो दीपावली और होली में फ्री में रसोई गैस के सिलेंडर मिलने वाले हैं। इतना नहीं नहीं 1,21,000 गांवों में बिजली पहुंचाई गई है। साथ ही एक करोड़ 55 लाख परिवारों को विद्युत के निशुल्क कनेक्शन भी उपलब्ध कराए गए हैं। पहले बिजली आती नहीं थी, लेकिन अब बिजली जाती नहीं है। आज आप देख सकते हैं हरेक क्षेत्र में परिवर्तन हुआ है। पूर्वी क्षेत्र को जोड़ने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से बन चुका है।
बुंदेलखंड को जोड़ने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस बन चुका है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मध्य उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के अंदर यातायात की बेहतरीन व्यवस्था के लिए किसान पथ के रूप में एक नया रिंग रोड दे दिया है, जिसका युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है।
पहले व्यापारी रंगदारी देता है आज उसे स्वनिधि दी जा रही है
सीएम योगी (CM YOGI) ने कहा कि पिछले 6 वर्ष के अंदर अकेले लखनऊ शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16,598 गरीबों को एक-एक आवास उपलब्ध करवाया गया है। पहले व्यापारी रंगदारी देता था, आज व्यापारी को स्वनिधि दी जा रही है, पीएम स्वनिधि योजना से उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। लखनऊ में 80,100 वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के साथ जोड़ने का कार्य हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज आपके सबके बीच आया हूं। एक बार फिर प्रदेश में आपको ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है। जनसभा में बीजेपी मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल, मंत्री सुरेश खन्ना, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक राजेश्वर सिंह, भाजपा नेता नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।
Alos Read :- सोशल मीडिया पर Ateeq-Ashraf की प्रशंसा करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार