पश्चिम बंगाल नगरपालिका भर्ती घोटाला माममला, सीबीआई ने दर्ज की FIR
Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल की विभिन्न नगरपालिकाओं में विभिन्न पदों पर भर्ती में हुए कथित घोटाले को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर एक प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उच्च न्यायालय ने 21 अप्रैल को इस सिलसिले में आदेश जारी किया था और सीबीआई ने इसके अगले दिन प्राथमिकी दर्ज की।
अधिकारियों ने बताया कि संघीय एजेंसी ने अभ्यर्थियों के अंकों में कथित छेड़छाड़ किये जाने को लेकर अयान सिल और उनकी कंपनी एबीएस इंफोजोन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। कंपनी को ‘ओएमआर’ शीट (उत्तर पुस्तिका) के मुद्रण और मूल्यांकन का कार्य सौंपा गया था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले में रिश्वत लिये जाने के आरोपों की जांच के दौरान राज्य की नगरपालिकाओं में विभिन्न पदों पर भर्तियों में हुए कथित घोटाले की ओर इशारा किया था। ईडी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसने इसका संज्ञान लिया।
Also Read :- UP Board : टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी प्रदेश सरकार, सीएम योगी ने की घोषणा