12वीं में पास हुए BJP के पूर्व विधायक Pappu Bhartaul, अब बनेंगे वकील
यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में बरेली जिले में एक अधेड़ परीक्षार्थी एक हाथ में प्रवेश पत्र और दूसरे हाथ में पानी की बोतल और राइटिंग पैड लिए छात्रों के बीच आकर्षण का केंद्र बने थे।
2022 में भाजपा ने नहीं दिया था टिकट
पूर्व विधायक बनना चाहते हैं फ्री फीस वकील
राजेश मिश्र कहते हैं, एक जनप्रतिनिधि के रूप में मैंने महसूस किया कि बहुत बड़ी संख्या में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को न्याय नहीं मिल पाता क्योंकि वह अधिवक्ताओं का खर्च वहन नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा, मैं ऐसे लोगों की मदद करना चाहता हूं और ऐसा करने के लिए मैं अधिवक्ता बनना चाहता हूं। उन्होंने कहा, अब मैं आगे अपनी पढ़ाई जारी रखूंगा और इसीलिए मैंने विज्ञान वर्ग में रुचि होने के बावजूद कला वर्ग को चुना ताकि अपनी मंजिल हासिल कर सकूं।
दिन में काम रात को पढ़ाई करते थे पप्पू भरतौल
पप्पू भरतौल ने बोर्ड परीक्षा के लिए अपने विषयों के रूप में हिंदी, ललित कला, सामाजिक अध्ययन, नागरिक शास्त्र और समाजशास्त्र को चुना था। इनका कहना है ये विषय मुझे कानून की पढ़ाई में भी मदद करेंगे। मिश्रा का कहना है, मैं ज्यादातर रात में पढाई करता था।