शादी का झांसा देने वाला फर्जी रॉ अफसर गिरफ्तार, युवतियों से करता था ठगी
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रदेश के मैनपुरी जनपद से एक फर्जी रॉ अफसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शख्स पर वैवाहिक वेबसाइट पर युवतियों से ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने रॉ अधिकारी के पास से फर्जी आधार कार्ड और नकदी बरामद हुई है।
बता दें कि यह पूरा मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उत्तरी छपट्टी से जुड़ा है। जहां के निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि, उसके परिजनों ने उसकी शादी के लिए शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर उसकी प्रोफाइल अपलोड की थी। जहां से उसे राजवीर सिंह नाम के युवक ने अपने आप को रॉ अधिकारी बनकर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ पाँच लाख की ठगी कर ली।
इसके बाद रुपए मांगने पर आरोपी ने उसके भाई और उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 419, 406, 420, 504, 506 की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश के लिए टीमों का गठन कर जांच साइबर सेल टीम को दी थी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मामले पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, महिला से ठगी करने का आरोपी चंदन शाह पुत्र अनिल शाह निवासी वसुंधरा थाना इंदिरापुरम जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ पर बताया कि वह आईटीबीपी में कार्यरत था ,जहां से मुझे निष्कासित कर दिया गया, जिसके बाद मेरे पास न तो कोई नौकरी थी और न ही आमदनी का स्रोत। खर्चे व शौक पूरे करने के लिए अपने आप को भारत सरकार के रॉ अधिकारी बताते हुए मेट्रोमोनियल साइट जीवनसाथी डॉट कॉम पर युवतियों को शादी का झांसा देकर गुमराह करके उनसे पैसों की ठगी उगाई करता हूँ। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Also Read :- चारबाग के पास का यह होटल होगा कुर्क, छापेमारी में पकड़ा गया था सेक्स रैकेट