चारबाग के पास का यह होटल होगा कुर्क, छापेमारी में पकड़ा गया था सेक्स रैकेट
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी के चारबाग में स्थित एक होटल कुर्क होगा. इस होटल में इसी वर्ष सेक्स रैकेट पकड़ा गया था. होटल में मैनेजर के साथ कुछ युवतियां व लड़के पकड़े गए थे, जिसके बाद सोमवार को पुलिस कमिश्नर ने होटल कुर्क करने आदेश दिया.
आरोप है कि एक दुकान को मालिक ने होटल का रूप देकर कई नियमो का उल्लंघन किया. पुलिस कमिश्नर के इस आदेश को नगर निगम को अवगत करा दिया गया है.
लखनऊ स्थित चारबाग के एक होटल में इसी साल एक मार्च को पुलिस ने छापा मारा था. आरोप है कि इस होटल में सेक्स रैकेट का संचालन होता मिला था. दुकानों को होटल का रूप देकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था.
सोमवार को पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने होटल माया को कुर्क करने का आदेश दिया. साथ ही यह भी कहा कि माया ने दुकानों को अवैध तरीके से होटल का रूप दे रखा था, जिसमें पुलिस कमिश्नर ने नगर निगम को भी पत्र लिखकर कार्यवाही के लिए कहा है.
छापे के दौरान पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा
होटल में छापे के दौरान पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा था. छापेमारी में होटल मैनेजर के साथ सात युवतियां व पांच लड़के होटल से पकड़े गए थे.
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि ‘इसी साल चारबाग रेवड़ी वाली गली में महिला थाना, नाका कोतवाली की टीम के साथ एक मार्च को होटल माया में छापा मारा गया था. जहां मौके पर होटल में सेक्स रैकेट का संचालन होता मिला था.
तभी होटल के मैनेजर आनंद तिवारी को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था, जिसके बाद नाका थाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. होटल की संचालिका माया देवी और उसके दो बेटे शेरू गौड़ व सुनील गौड़ को भी दोषी बताया गया.
पुलिस कमिश्नर की कोर्ट में ज्येष्ट अभियोजन अधिकारी अवधेश सिंह ने तर्क दिया कि होटल में अनैतिक कार्य (देह व्यापार) होने पर इसको कुर्क किया जाना जरूरी है. अगर कुर्क नहीं किया गया तो होटल में दोबारा इसी तरह का काम होता रहेगा.
इस तर्क के बाद पुलिस कमिश्नर ने होटल कुर्क किए जाने का आदेश देने के साथ ही कहा कि दुकान को अवैध तरीके से होटल का रूप दिया गया. लिहाजा नगर निगम भी उचित कार्यवाही करें.’