शिक्षक भर्ती घोटाला: CBI ने TMC MLA साहा को पूछताछ के लिए फिर किया तलब
Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक (MLA) तापस साहा को मंगलवार को फिर से तलब किया। इससे पहले सीबीआई ने तेहट्टा विधानसभा क्षेत्र से विधायक साहा के कई ठिकानों पर छापे भी मारे हैं।
सीबीआई (CBI) के एक अधिकारी ने कहा कि ‘साहा को हमारे अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। उनसे अन्य सूत्रों से एकत्रित सूचना और उनके आवास तथा कार्यालय से पिछले सप्ताह जब्त दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की जाएगी’। अन्य अधिकारियों के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई ने टीएमसी नेता के दो मोबाइल फोन से कुछ सूचना भी हासिल की है और यह भी पूछताछ का आधार हो सकता है।
सूत्रों ने दावा किया कि टीएमसी विधायक (TMC MLA) पर न केवल शिक्षक भर्ती घोटाले बल्कि नौकरशाहों की नियुक्तियों में भी शामिल होने का संदेह है। सीबीआई ने जांच के सिलसिले में साहा के आवास के साथ ही उनके सहायक तथा टीएमसी के एक अन्य स्थानीय नेता के आवासों तथा कर्नाटक में उनके बेटे के आवास पर भी तलाशी ली। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने गत मंगलवार को साहा मामले में सीबीआई को जांच का जिम्मा संभालने का आदेश दिया था।
Also Read :- UP Nikay Chunav को लेकर बोले अखिलेश, बोले- शहरों की समस्याएं बीजेपी की देन