Unemployment Allowance: हर महीने मिलेंगे 2500 रूपए, करना होगा यह काम

Sandesh Wahak Digital Desk: खबर छत्तीसगढ़ से है, जहां बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) दिए जाने की योजना काफी समय पहले शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत अब तक एक लाख युवकों ने आवेदन किया है,जिसमें से 40,000 युवकों का बेरोजगारी भत्ता मंजूर किया जा चुका है।

बता दें कि इस योजना के तहत बेरोजगारी भत्ते की राशि 2,500 रुपये सीधे आवेदकों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही है। वहीं इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगारों को भत्ता देने के साथ-साथ उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार परक बनाना है, ऐसे में अगर आप भी इस धनराशि को पाना चाहते हैं तो आपको यह काम करना होगा।

करें यह काम, मिलेगी धनराशि

बता दें कि बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है और ना ही पोर्टल के खुलने या बंद होने का समय तय किया गया है ऐसे में यह पोर्टल हर दिन 24 घंटे खुला हुआ है।

बता दें कि पूर्व में संचालित बेरोजगारी भत्ता योजना की तुलना में वर्तमान में लागू योजना अधिक सफल है, वर्ष 2015 में बंद की गई बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) योजना में अधिकतम 22 हजार आवेदकों को ही बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया गया था। वहीं आवेदक इस पोर्टल पर अपनी सुविधा अनुसार कभी भी आवेदन कर सकते हैं, अगर आप भी इस धनराशि को पाना चाहते हैं तो इस पोर्टल में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।

Also Read: आज Share Market में दिखी तेजी, सेंसेक्स 218 अंक चढ़कर 59,873 पर खुला, जानिए अन्य जानकारी

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.