100 साल पुराने एक समूह के परिसरों पर ED की Raid, मचा हड़कंप
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन रोधी कानून के तहत की जा रही एक जांच के सिलसिले में चेन्नई स्थित चेट्टीनाड समूह से जुड़े कई परिसरों पर सोमवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई, त्रिची (तिरुचिरापल्ली) और कुछ अन्य स्थानों पर समूह के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।
लगभग 100 साल पुराना यह कारोबारी समूह सीमेंट निर्माण, साजो-सामान, निर्माण आदि समेत विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है।
आयकर विभाग ने दिसंबर, 2020 में कंपनी पर छापा मारा था और 700 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का पता लगाने का दावा किया था।
आयकर विभाग के प्रशासनिक प्राधिकरण केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस संबंध में एक बयान जारी किया और छापेमारी के दौरान 23 करोड़ रुपये की ‘बेहिसाबी’ नकदी जब्त करने का दावा किया।
Also Read :- Ateeq हत्या मामले में 28 अप्रैल को ‘सुप्रीम’ सुनवाई, 183 मुठभेड़ों की जांच कराने का भी अनुरोध