सहारनपुर में बोले सीएम योगी आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगता, भयमुक्त हुआ यूपी
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज से निकाय चुनाव के प्रसार का शंखनाद किया. उन्होंने सहारनपुर के महाराज सिंह डिग्री कॉलेज मैदान पर जनसभा को संबोधित किया और फिर शामली के लिए रवाना हो गए.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि “आज सहारनपुर में तो क्या, पुरे प्रदेश में भी कहीं कर्फ्यू नहीं लगाता, अब तो कांवड़ यात्रा निकलती है. ये कांवड़ यात्रा पहचान बन चुकी है. पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमें होते थे, आज झूठा मुकदमा कोई नहीं कर सकता. किसान आत्महत्या करता था, आज किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिल रही है.
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले की सरकारों को सहारनपुर में दंगा कराने से ही फुर्सत नहीं थी. पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते थे. बेटियों को लेकर माता-पिता चिंतित रहते थे, लेकिन आज भाजपा सरकार ने भय मुक्त वातावरण दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम है. प्रदेश की कानून व्यवस्था आज पूरे देश में नजीर बन चुकी है. माफिया और अपराधी अब अतीत हो गए, आज यूपी में भयमुक्त माहौल है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस हाईवे को इसी वर्ष पूरा कर दिया जाएगा. दो से ढाई घंटे में सहारनपुर से दिल्ली की दूरी तय कर सकेंगे.
Also Read: BJP ने बाहरी उम्मीदवारों पर भरोसा जताया, ज्यादातर निवर्तमान महापौर को दोबारा मौका नहीं