Elon Musk हजम कर गये Amitabh Bachchan का पैसा, जानें एक्टर ने क्या है कहा
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने टवीट्स से छाये हुये हैं, जहां अब नया मामला निकल करके सामने आ रहा है। बता दें कि ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने अमिताभ बच्चन के साथ ठगी कर ली है, दरअसल मामला ऐसा है कि ट्विटर ने ब्लू टिक वालों से पैसे वसूलने शुरू कर दिए थे लेकिन अब नयी जानकारी के अनुसार कहा गया है कि एक मिलियन(10 लाख) या इससे ऊपर वालों के ब्लू टिक ट्विटर ने खुद ही रिस्टोर कर दिए हैं ऐसे में उन्हें पैसे भरने की जरूरत नहीं है।
दूसरी ओर यह बात सामने आने के बाद अमिताभ बच्चन खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने ब्लू टिक को वापस पाने के लिए पैसे भर दिए हैं। दूसरी ओर उनके फॉलोअर्स 1 मिलियन से बहुत ज्यादा हैं, ऐसे में उनका किया गया ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
T 4627 – अरे मारे गये गुलफाम , बिरज में मारे गये गुलफाम 🎶
ए ! Twitter मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ .. झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर ✔️ अब कहत हो जेकर 1 m follower उनकर नील कमल free म
हमार तो 48.4 m हैं , अब ??
खेल खतम, पैसा हजम ?!😳— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 23, 2023
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा है अरे मारे गए गुलफाम, बिरज में मारे गए गुलफाम। ऐ! ट्विटर मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ .. झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर, अब कहत हो जेकर 1 मिलियन फॉलोवर उनकर नील कमल फ्री मा। हमार तो 48.4 मिलियन हैं, अब ?? खेल खतम, पैसा हजम!’
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा किया गया यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
Also Read: मनोरंजन की दुनिया में अपने दम पर जगह बनाने की कोशिश करूंगी: Palak Tiwari