आगरा में सपा मेयर प्रत्याशी पर दर्ज हुआ मुकदमा, लाल टोपी पहन करके माँगा था वोट
बड़ी खबर आगरा से है, जहां नगर निगम चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन में सपा मेयर प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। बता दें कि सपा प्रत्याशी ने शनिवार को ताजमहल में नमाज अता कर लौट रहे मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारक बाद देने के बाद वोट भी मांगे थे, वहीं इस दौरान उन्होंने लाल रंग की टोपी पहन रखी थी, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।
इस वीडियो में सपा प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष लाल रंग की टोपी लगाए हुए थे, जिसके बाद समाजवादी मेयर प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज हो गया है। जानकारी के अनुसार सपा से मेयर प्रत्याशी के रूप में जूही प्रकाश चुनाव मैदान में हैं, वहीं सपा एससी वोट के साथ मुस्लिम वोट को भी अपने पक्ष में करने के लिए दिन रात जुटी हुई है।
इसी दौरान शनिवार को ईद के अवसर पर उन्होंने ताजमहल से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी, जहां मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश, जिलाध्यक्ष आजाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी ताजमहल में उपस्थित हुये थे। इसके बाद सपा प्रत्याशी और अन्य पदाधिकारी ताजमहल के रायल गेट पर खडे़ हो गये, जहां इन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर वोट देने की अपील की।
इस दौरान एक व्यक्ति सपा के चुनाव चिन्ह वाला पटका गले में लटकाए हुए था, जिसे बाद में उसके गले से हटवा दिया गया था। इसके बाद एसीपी ताज सुरक्षा ने सपा प्रत्याशी और पदाधिकारियों के वोट मंगाने पर आपत्ति जताई और उनकी सपा के लाल रंग वाली टोपी भी उतरवा दी थी।
Also Read: अभ्यर्थियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाएं राज्यों के लोक सेवा आयोग : जस्टिस राजेश बिंदल