156 देशों के जल से रामलला का हुआ अभिषेक, अयोध्या में जुटा मजमा
ताजा खबर अयोध्या से है, जहां अयोध्या में स्थित राम मंदिर का 156 देशों के जल से शानदार अभिषेक किया गया। बता दें कि इस जल में अमेरिका के 14 मंदिरों और 12 नदियों का जल शामिल है, वहीं इस मौके पर 3 देशों के राजदूत, 40 देशों के अप्रवासी भारतीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या में जुटे थे।
वहीं इसमें खास आकर्षण तजाकिस्तान के ताज मोहम्मद रहे, जिन्होंने बाबर की जन्मभूमि की नदी कश्क-ए-दरिया समेत कई मुस्लिम देशों की नदियों का जल इकठ्ठा करके भारत भेजा था। वहीं मणिराम छावनी के सभागार में यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू हुआ, जहां सर्वप्रथम हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
इसके साथ ही इसी दौरान RSS के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश ने नया नारा “भारत जय जगत” दिया, जानकारी के अनुसार इस खास जलाभिषेक के लिए 156 देशों का जल कलश अयोध्या लाया गया था, जिसमें उज्बेकिस्तान के ताशकंद में चिरचिक नदी, तजाकिस्तान की वख्श नदी, यूक्रेन की डेनिस्टर, रूस की वोल्गा, मॉरिशस की गंगा तालाब और हिंद महासागर का जल शामिल है।
वहीं इस मौके पर जैन मुनि लोकेश भी सम्मिलित हुये, जहां उन्होंने बोलते हुए कहा कि राम का भव्य मंदिर बन रहा है, मेरा सौभाग्य है कि यहां शामिल होने आया हूं।
Also Read: Yogi Government का अनूठा प्रयास, छात्र-छात्राओं को कराई जाएगी एक्सपोजर विजिट