सूडान में फंसे लोगों का शुरू हुआ रेस्क्यू, कई भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया
अफ्रीकी देश सूडान में इस समय हालात सही नहीं है, इसी लड़ाई के बीच वहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बता दें कि सऊदी अरब ने शनिवार देर रात सूडान में फंसे 158 लोगों को सुरक्षित निकाला है, जिसमें कई भारतीय शामिल हैं। इसके साथ ही रविवार सुबह अमेरिका ने खार्तूम में स्थित अपनी एंबेसी के स्टाफ को सुरक्षित निकाल लिया है।
अमेरिकी मीडिया CNN ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि एंबेसी के 70 डिप्लोमैट्स और उनके परिवार को सुरक्षित निकालने के लिए मिलिट्री के एयरक्राफ्ट में एयरलिफ्ट किया गया। बता दें कि सूडान में तख्तापलट के लिए सेना और पैरामिलिट्री- रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच 9 दिन से लड़ाई जारी है, जिसके बाद यहां 15 अप्रैल के बाद से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
इसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। स्वास्थ्यकर्मी भी घायलों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। एक अधिकारी ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी एंबेसी को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है।
यहां सभी काम रोक दिए गए हैं। सूडान में अमेरिकी दूतावास के काम दोबारा कब शुरू किए जाएंगे, इस बारे में भी नहीं बताया गया। वहीं, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अप्रैल तक लड़ाई में 400 लोगों की मौत हो चुकी थी। करीब 3500 लोग घायल हुए थे।
Also Read: इस साल 10 लाख लोगों को वीजा जारी करेगा अमेरिका, कही ये बात