Satyapal Malik के आरोपों पर Amit Shah का पलटवार- गवर्नर रहते हुए चुप क्यों रहे
जम्मू कश्मीर के अंतिम राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने हाल ही में पुलवामा हमले समेत कई मुद्दों पर सनसनीखेज खुलासे किए थे. इसे लेकर देश में सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया. विपक्षी कांग्रेस इसे लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है.
सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) के खुलासों के बाद उन्हें मिले सीबीआई नोटिस को लेकर सवाल का जवाब देने के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए.
गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सत्यपाल मलिक पर पलटवार किया है. एक टीवी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में गृह मंत्री शाह ने सत्यपाल मलिक के खुलासों से जुड़े सवाल पर कहा कि आपको उनसे ये भी पूछना चाहिए कि उनको ये सारी बातें हमारा साथ छोड़ने के बाद ही क्यों याद आ रही हैं? उन्होंने कहा कि अंतरात्मा उस वक्त क्यों जागृत नहीं होती जब लोग सत्ता में होते हैं.
अमित शाह ने सत्यपाल मलिक की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पर जनता को सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक की बात सही है तो वे गवर्नर रहते हुए चुप क्यों रहे?
सत्यपाल मलिक को गवर्नर रहते हुए ही इस विषय पर बोलना चाहिए था. गृह मंत्री शाह ने सत्यपाल मलिक के आरोप पर कहा कि ये सब सार्वजनिक चर्चा के विषय नहीं हैं.