4 मई को भारत आएंगे PAK विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, SCO मीटिंग में होंगे शामिल
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 4 मई को भारत आयेंगे, जहां वह सबसे पहले नई दिल्ली पहुचेंगे। इसके साथ वह 4-5 मई को गोवा में होने वाली शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की मीटिंग में कई देशों के विदेश मंत्रियों संग इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे।
दूसरी ओर इस खबर की पुष्टि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने की है, वहीं 2014 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब कोई पाकिस्तानी मंत्री भारत में आएगा। इसके पहले सन 2014 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत दौरे पर आए हुये थे। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से बिलावल भुट्टो की इस यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी एक सदस्य पर फोकस करना सही नहीं होगा।
सन 2022 में आमने-सामने आए थे एस जयशंकर और बिलावल भुट्टो
बता दें कि 29 जुलाई 2022 को भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री एक बार आमने-सामने आये थे। वहीं तब भी उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी।
इस दौरान एक मौका ऐसा भीआया था जब विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो बिल्कुल अगल-बगल की सीटों पर बैठे थे, इसके बावजूद बातचीत तो बहुत दूर की बात दोनों के बीच दुआ-सलाम तक नहीं हुआ था।
Also Read: ब्राजील के राष्ट्रपति लूला यूक्रेन तनाव के बीच करेंगे पुर्तगाल की यात्रा