जुमे की नमाज के बाद पटना में अतीक अहमद के समर्थन में लगे नारे
Patna News: अतीक हत्याकांड के बाद बिहार के पटना जंक्शन के पास मस्जिद में जुमे की आखिरी नमाज के बाद कुछ लोगों ने अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी की। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाएगा।
सामाजिक माहौल बिगाड़ने और दंगे भड़काने की कोशिश करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। बता दें, माफिया से नेता बने उत्तर प्रदेश के डॉन अतीक अहमद की हत्याकांड की आग अब बिहार में सुलगने लगी है । राजधानी पटना में अतीक के समर्थन में प्रदर्शन किया गया। ईद के पहले बिहार मे बड़ा विवाद हुआ है।
जानकारी के अनुसार,नमाज अदा करने के बाद जब लोग निकल रहे थे, तब वहां कुछ यूट्यूबर्स ने यूपी के अतीक अहमद और अशरफ के हत्याकांड़ पर राय मांगी। इस दौरान कुछ लोगों ने ‘अतीक अहमद अमर रहे’ के नारे लगाने लगे।
थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लेकर सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में यूट्यूबर्स पर भी प्राथमिकी की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है।
गौरतलब है कि, अतीक अहमद एक भारतीय गैंगस्टर से राजनेता बना था। अहमद के खिलाफ 160 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। वह उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया और नेता था।
बीते 15 अप्रैल, 2023 को प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय अस्पताल के बाहर अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं अतीक अशरफ हत्याकांड के शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था। तीनों शूटरों की पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह पाल के रूप में हुई है।
Also Read: लोक सेवकों से बोले पीएम मोदी, ध्यान दें कि सरकारी धन का दुरुपयोग ना कर पाएं पार्टियां