Pregnancy में हाई ब्लडप्रेशर को न करें नजर अंदाज, मां-बच्चे के लिए बन सकता है खतरा
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। प्रेग्नेंसी (Pregnancy) के चलते महिलाओं के शरीर में कई प्रकार के हार्मोनल परिवर्तन होते हैं। यह वह वक़्त होता है जब महिला को अपनी और गर्भ में पल रहे शिशु का स्वास्थ्य अच्छा बनाए रखने के लिए स्वयं का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता होती है। बावजूद इसके गर्भावस्था के चलते कई महिलाओं में हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी देखी जाती है।
प्रेगनेंसी (Pregnancy) में हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी को नजरअंदाज करने से शिशु और मां दोनों की जान को खतरा हो सकता है। ऐसे में आवश्यक है ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखा जाए। आइए जानते हैं कैसे कुछ सरल उपाय अपनाकर आप अपने हाई बीपी को कंट्रोल रख सकते हैं।
प्रेग्नेंसी के चलते क्यों बढ़ने लगता है ब्लड प्रेशर?
प्रेग्नेंसी (Pregnancy) के चलते महिलाओं में हाई ब्लड प्रेशर का होना आम हो सकता है। जिसके कारण स्ट्रेस, अवसाद, मोटापा, शारीरिक गतिविधि कम करना, शराब व धूम्रपान, पहली बार गर्भवती होना, महिला की आयु 35 से ज्यादा होना और डायबिटीज हो सकती है।
इन तरीकों से करें ब्लड प्रेशर कंट्रोल :-
सफेद नमक से करें परहेज:- प्रेगनेंसी के चलते यदि आपका ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है तो सफेद नमक खाना बंद कर दें। सफेद नमक की जगह लो सोडियम साल्ट जैसे सेंधा नमक का उपयोग करें।
पौष्टिक आहार:- गर्भवती महिला अपने आहार में पोटेशियम और मैग्नीशियम रिच फूड का सेवन करें। ऐसा करने से बीपी को कंट्रोल रखने में सरलता रहेगी। इसके लिए आप अपने आहार में मौसमी, कॉड लिवर ऑयल, अखरोट का टोफू सम्मिलित कर सकते हैं।
वॉकिंग:- प्रेगनेंसी (Pregnancy) के चलते हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए नंगे पांव घास पर टहलें। नंगे पांव घास पर चलने से आप बहुत रिलेक्स फील करेंगी और आपका ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहेगा। इसके अतिरिक्त टहलते वक़्त अच्छा संगीत सुनें या कुछ देर समय निकालकर मेडिटेशन करें। ऐसा करने से आपका तनाव दूर होगा जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहेगा।
वर्कआउट:- गर्भावस्था के चलते ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखने के लिए महिला को हल्का वर्कआउट भी रूटिन में सम्मिलित करना चाहिए। ऐसा करने से शरीर सक्रिय रहने के साथ दिमाग भी शांत महसूस करेगा। इसके लिए टहलते वक़्त गहरी सांस लेकर छोड़ें।
कैफीन से करें परहेज:- यदि आप ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखना चाहती हैं तो कैफीन ही नहीं स्मोकिंग और सॉफ्ट ड्रिंक से भी परहेज रखें।
Also Read :- लू लगने से सिरदर्द के अलावा होती हैं और भी समस्याएं, कैसे करें बचाव