सीमा सुरक्षा बल में इन पदों पर निकली नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। सीमा सुरक्षा बल में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। बीएसएफ ने हेड कांस्टेबल के पदों भर्तियों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए BSF कल मतलब 22 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन आरम्भ कर सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल ने कुल 247 पदों के लिए भर्ती अभियान आरम्भ किया है। जिनमें से 217 हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर्स (RO) के लिए हैं। बाकी 30 हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक्स के लिए उपलब्ध हैं। योग्य कैंडिडेट्स BSF के ऑफिशियल पोर्टल rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता :-
कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में कुल 60 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही कैंडिडेट्स के पास दो साल का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानी ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन जमा करने की आरभिंक दिनांक- 22 अप्रैल, 2023
आवेदन जमा करने की आखिरी दिनांक- 12 मई, 2023
पदों की संख्या:-
हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) -217
हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) -30
कुल पदों की संख्या- 247
आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, उनकी आयु 12 मई 2023 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी आदेशों के मुताबिक, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी और अन्य विशेष श्रेणियों के कर्मियों के लिए आयु में छूट दी जाएगी।
वेतनमान:-
कैंडिडेट्स के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयन होने पर वेतन 7 वें सीपीसी के मुताबिक, मैट्रिक्स लेवल-4 के जरिए 25,500 रुपये 81100 रुपये के बीच दिया जाएगा। समय-समय पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए स्वीकार्य अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
Also Read :- राजनीतिक रणनीतिकारों की लगातार बढ़ रही मांग, ये Skills होना है जरूरी