Amrit Kalash: SBI की अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम में करिये निवेश, मिल रहा आकर्षक ब्याज
देश के सबसे बड़े सरकारी क्षेत्र के बैंक एसबीआई (SBI) की ओर से स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश (Amrit Kalash) को दोबारा से शुरू कर दिया है। जहां अब निवेशक 30 जून, 2023 तक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। बता दें कि इसके पहले एसबीआई द्वारा अमृत कलश स्पेशल स्कीम को 31 मार्च को बंद कर दिया गया था। एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम को दोबारा से शुरू करने का नोटिफिकेशन भी आ चुका है।
अमृत कलश पर मिलेगा यह आकर्षक ब्याज
अमृत कलश (Amrit Kalash) एसबीआई की ओर से पेश की जाने वाली एक बेहतरीन एफडी स्कीम है। जहां इस स्कीम में ब्याज दरों की बात करें तो इसमें सामान्य नागरिकों 7.10 प्रतिशत का और वरिष्ठ नागिरकों को 7.60 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 400 दिनों का है। वहीं आप इसमें अधिकतम दो करोड़ रुपये से कम की एफडी ही करा सकते हैं।
अमृत कलश स्कीम में ऐसे करें निवेश
आप अगर एसबीआई की अमृत कलश स्पेशल एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो आप ब्रांच में जाकर या फिर ऑनलाइन ही निवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही मैच्योरिटी पूरी होने से पहले भी आप पैसे की निकासी कर सकते हैं और इसमें लोन लेने की भी सुविधा दी जाती है। अमृत कलश स्पेशल एफडी में आप ब्याज का भुगतान मासिक, तिमाही, छिमाही पर प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read: बढ़ती गर्मी से GDP को होगा नुकसान, अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा दबाव