उम्मीद जीत की: स्टोक्स के फिट होने से CSK की सनराइजर्स के खिलाफ उम्मीदें बढ़ीं
महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। वह इस समय 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर हैं।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। वह इस समय 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर हैं। वहीं अब आज यानी शुक्रवार को उनका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। एडन मारक्रम की कप्तानी वाली एसआरएच (SRH) आईपीएल 2023 में भी अच्छी शुरआत नहीं कर पाई। वह अब तक खेले गए 5 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं, जिसके चलते वह अंक तालिका में 9वें पायदान पर हैं।
जहां हैदराबाद चेन्नई को हराकर पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाना चाहेगी। तो वहीं सीएसके यह मैच जीतकर टॉप 3 में बरकरार रहना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बेन स्टोक्स की होगी वापसी!
चार बार की चैम्पियन सीएसके (CSK) की टीम शुक्रवार को जब आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी तो उसे उम्मीद रहेगी कि उसके स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आखिरकार फिट होकर मैदान पर उतरेंगे। पांव की चोट के कारण स्टोक्स पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे लेकिन चेन्नई के लिए यह राहत की बात है कि अब वह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं।
रहाणे की बल्लेबाजी से बेफिक्र CSK
जानकारी के मुताबिक बेन स्टोक्स ने बुधवार को अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) पर करीबी जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई की टीम अपने घरेलू मैदान पर लौट रही है और ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान की वापसी से उसे और मजबूती मिलेगी। उसके प्रतिद्वंदी सनराइजर्स को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी के शानदार प्रदर्शन तथा शिवम दुबे की आक्रामक पारी की मदद से चेन्नई ने पिछले मैच में बड़ा स्कोर खड़ा किया था। रहाणे जिस तरह से बेफिक्र होकर आक्रामक बल्लेेबाजी कर रहे हैं, उससे चेन्नई को मजबूती मिली है।
Also Read: शिखर धवन पर निर्भरता Punjab Kings के लिए बड़ी चिंता: हरभजन