फर्रुखाबाद जेल में फूटा ‘कोरोना बम’, दो दर्जन से ज्यादा कैदी पॉजिटिव, मचा हड़कंप
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। यूपी में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश की फर्रुखाबाद जेल में कोविड-19 के दो दर्जन से ज्यादा केस सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित केंद्रीय कारागार में 30 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव निकले। जिले में अभी तक कुल 53 लोगों की आरटी पीसीआर से कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।
स्वास्थ्य टीम ने 100 कैदियों के एंटीजन किट (antigen kit) से जांच की तो 30 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। नोडल अधिकारी ने बताया कि संक्रमित कैदियों के नमूने आरटी पीसीआर लैब (RT PCR Lab) भेजे गए हैं।
केंद्रीय कारागार में विभिन्न अपराधों में सजा काट रहे बंदियों के Corona पॉजिटिव निकलने से जेल और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जो बंदी जांच में Corona पॉजिटिव निकले हैं। उनके संपर्क में आए बंदियों की भी जांच कराई जाएगी। जिला जेल में भी चिकित्सकों की एक टीम ने बंदियों की जांच की और सैंपल को आरटी पीसीआर लैब भेजा गया है। अभी तक आरटी पीसीआर की कोई भी रिपोर्ट नहीं आई है।
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है। इसके बावजूद लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
Also Read :- सीएम योगी समेत इन दिग्गजों का हटा Twitter Blue Tick, अखिलेश यादव का अभी भी बरकरार